नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

ऑपरेशन क्रैक डाउन : रक्साकला बाग में गौतस्करों को यूपी पुलिस ने घेरा ! आमने-सामने पुलिस बदमाशों में चलीं गोलियाँ, गैंग लीडर सहित दो तस्कर हुए खाकी की गोलियों का शिकार ! पहले गौकसी जैसा जरायम अब कप्तान के हाथ जोड़ते नजर आ रहे तस्कर ! पिछले साल गोरखपुर में दीपक गुप्ता की हत्या की थी गैंग ने

धर्मेंद्र रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के गोरखपुर में छात्र की हत्या करने वाले गौतस्करों के खिलाफ योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत गोरखपुर जोन में जारी एक्शन की कड़ी में संतकबीरनगर एसपी संदीप कुमार मीना ने ऑपरेशन क्रैक डाउन का ऐसा चाबुक चलाया हुआ है कि गौतस्कर गैंग में खलबली मची हुई है। गुरुवार तड़के संतकबीरनगर पुलिस की अंतर्जनपदीय गौतस्करों से दुधारा थाना क्षेत्र के रक्साकला बाग में मुठभेड़ हो गयी। गैंग के दो बदमाश इकलाख उर्फ अखलाक निवासी कथकपुरवा रूदौली बस्ती व अलाउद्दीन उर्फ कोईल निवासी रक्साकला दुधारा संतकबीरनगर मुठभेड़ में पुलिस टीम की गोलियों से घायल हुए हैं। घायल तस्करों के पास से प्रतिबंधित गौमांस, गौकसी घटनायें करने में प्रयुक्त विभिन्न उपकरण, अवैध असलाह बरामद हुए हैं। यूपी पुलिस के मुताबिक, एसपी संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना को गौतस्करों के कुछ समय से सक्रिय हो जरायम करने की सूचना मिल रही थी। एक दिन पहले ही पता चला कि गौतस्कर गिरोह रक्साकला बाग में गौकसी की घटना कारित करने वाला है। सूचना अनुरूप कप्तान के निर्देशन में संतकबीरनगर के दो थानों दुधारा व धनघटा की पुलिस टीमों, एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई में ये गैंग पकड़ने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ के दौरान गैंग के तीन बदमाश तड़के में अँधेरे का फायदा उठाकर घटनास्थल से भाग निकले। मुठभेड़ में घायल बदमाशों को पुलिस हिरासत में लेने के साथ ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि इस गैंग ने कई अन्य जिलों के थाना इलाकों में भी घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस की गोलियों से घायल बदमाश अस्पताल में पुलिस कप्तान के हाथ जोड़ते नजर आए। गौतस्करों के गैंग ने साल 2025 में छात्र दीपक गुप्ता हत्याकांड जैसी दुस्साहसिक घटना गोरखपुर में कारित की थी। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।

YOU MAY HAVE MISSED

whatsapp whatsapp