गोवंशों के नाम रहा आईएएस रविंद्र कुमार का एक दिन : गोवर्धन पूजन के मौके पर गोशाला पहुंचे बरेली डीएम ने दी बड़ी सौगात, अब एक और शेड की हासिल होगी उपलब्धि ! जिलेभर में कलेक्टर के हुक्म पर हुये गो-पूजन प्रोग्राम
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। आईएएस रविंद्र कुमार के निर्देशन में बरेली जनपद के सभी गोआश्रय स्थलों में शनिवार को गोवर्धन पूजा पर्व के पावन अवसर पर गोपूजन कार्यक्रम आयोजित हुए। सभी गोशालाओं को भव्य तरीके से सजाया गया। गोपूजन के साथ ही गोवंशों को गुड़,केला खिलाया गया। अपनी एक्टिव वर्किंग से मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले 2011 बैच के आईएएस रविंद्र कुमार खुद विकासखंड क्यारा अंतर्गत ग्राम मानपुर अहियापुर स्थित वृहद गोसंरक्षण केंद्र पहुंचे। डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने पूर्ण विधि विधान से गोपूजन किया। पूजन कार्यक्रम के बाद गोवंशों को गुड़,पूड़ी,सेब,केला खिलाया। सम्बंधित जिम्मेदारों को डीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि गोवंशों को नियमित भरपेट चारा खिलाने के साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। गोशालाओं में उच्च कोटि की साफ सफाई रहे। गोवंशों को अन्य कोई समस्या ना हो। गोशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, छांव आदि सभी मूलभूत व्यवस्थायें प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जायें। गोशाला में सोलर लाइट लगवाने के निर्देश देने के साथ साथ गोशाला परिसर के बाहर कुछ दूर स्थित चारागाह की 14 बीघा भूमि पर हरा चारा नेपियर घास लगाने को कहा है। छोटे गोवंशों को सुरक्षा लिहाज से अलग रखने के निर्देश दिए हैं। गोशाला परिसर में सियार घुस जाने की शिकायत पर डीएम ने कड़े तेवर दिखाये। बाउंड्री में लगे तारों पर जाली आदि लगाकर बाउंड्री एरिया को सुरक्षित करने के जिम्मेदारों को निर्देश दिए। चक मार्गों पर मिट्टी कार्य कराने को कहा है। चार शेड की सुविधा के बीच गोशाला में 315 गोवंश संरक्षित मिले। डीएम ने और अधिक गोवंश संरक्षित करने की मंशा के चलते मनरेगा से गोशाला परिसर में एक अतिरिक्त शेड बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।(जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।