सपा नेता लड्डन मियां ने कादराबाद में निकली होली की चौपाई का जमकर किया स्वागत जमकर उड़े गुलाल

सम्भल (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें सम्भल के गांव कादराबाद में होली की चौपाई धूमधाम से निकाल गई सपा के वरिष्ठ नेता लड्डन मियां आवास पर पहुंची चौपाई का लड्डन मियां ने सभी चौपाई कीर्तन वालों का जोरदार स्वागत किया और गुलाल, पुष्प वर्षा की और लड्डन मियां ने भी यहां गुलाल की होली खेली गांव की गलियां रंग और गुलाल से सराबोर हो गई आपको बता दें देर शाम धूमधाम से होली की पहली चौपाई निकाली गई. रंगीली गलियों में ढोल, नगाड़े और मंजीरे की धुन पर सभी समाज के लोगों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया. इस दिन लड्डू मार होली व पुष्प वर्षा भी की गई जबकि इसके अगले दिन होली की चौपाई निकाली जाती है. हर साल होली की शाम से इसकी शुरुआत होती है. इस बार भी परंपरा के अनुसार शुक्रवार की शाम को कादराबाद में निकाली गई।सभी मोहल्ले में घूमते हुए काली माता मंदिर पर समापन हुई सभी समाज के मुखिया के नेतृत्व में ढप, चिमटा, पेला,मजीरा, मृदंग, चंग, उपंग, झांझ, झालरियों की धुनों के साथ यह चौपाई निकाली गई।