नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

जिला मजिस्ट्रेट का आदेश मिलते ही जिला बदर अपराधी सगीर को वजीरगंज पुलिस ने छोड़ा जिले की सीमा से बाहर

रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं वजीरगंज (जे आई न्यूज़)आपको बता दें कि जिला मजिस्ट्रेट  बदायूं के आदेशानुसार अपराधी सगीर पुत्र फकीरी निवासी ग्राम अख्तरा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को 

आज दिनांक 27/03/24 को आदेश से अवगत कराते 

हुए एवम जिला बदर के आदेश के प्रावधानों का पूर्णतः पालन करने की हिदायत के बाद गांव अख़तरा में ढोल बजवा कर 

एवम लाउड स्पीकर से घोषणा कर गांव कसुमरा थाना आंवला की सीमा में छोड़ा गया अपराधी उक्त छः माह की अवधि तक दिल्ली में निवास करेगा आपको 

बता दें जिला बदर अपराधी को जिले के बाहर सीमा पर छोड़ने के लिए वजीरगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार 

फोर्स के साथ गांव पहुंचे और ढोल नगाड़ों के साथ लाउडस्पीकर से अनाउंस करके जिला बदर अपराधी 

सगीर को आंवला की सीमा में छोड़ दिया उन्होंने कहा 

कि छ:महीने तक जिले की सीमा में नहीं दिखना चाहिए।

whatsapp whatsapp