जिला मजिस्ट्रेट का आदेश मिलते ही जिला बदर अपराधी सगीर को वजीरगंज पुलिस ने छोड़ा जिले की सीमा से बाहर
रिपोर्ट.सैयद तुफैल अहमद

बदायूं वजीरगंज (जे आई न्यूज़)आपको बता दें कि जिला मजिस्ट्रेट बदायूं के आदेशानुसार अपराधी सगीर पुत्र फकीरी निवासी ग्राम अख्तरा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं को
आज दिनांक 27/03/24 को आदेश से अवगत कराते
हुए एवम जिला बदर के आदेश के प्रावधानों का पूर्णतः पालन करने की हिदायत के बाद गांव अख़तरा में ढोल बजवा कर
एवम लाउड स्पीकर से घोषणा कर गांव कसुमरा थाना आंवला की सीमा में छोड़ा गया अपराधी उक्त छः माह की अवधि तक दिल्ली में निवास करेगा आपको
बता दें जिला बदर अपराधी को जिले के बाहर सीमा पर छोड़ने के लिए वजीरगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार
फोर्स के साथ गांव पहुंचे और ढोल नगाड़ों के साथ लाउडस्पीकर से अनाउंस करके जिला बदर अपराधी
सगीर को आंवला की सीमा में छोड़ दिया उन्होंने कहा
कि छ:महीने तक जिले की सीमा में नहीं दिखना चाहिए।