बहराइच घटना को लेकर डीजीपी का कड़ा रूख : वीसी में कसे अफसरों के पेंच ! सुस्त चाल से बाहर निकलें जिम्मेदार ! हालिया घटनाओं की ना हो पुनरावृति : आईपीएस प्रशांत कुमार

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। सर्कुलर व वीसी के जरिये कानून व्यवस्था सम्बन्धी तमाम जरूरी दिशा निर्देश देने के बावजूद कई जगह डीजीपी मुख्यालय के निर्देशों का अनुपालन नहीं होने से बेहद खफा यूपी डीजीपी प्रशांत कुमार बुधवार को अधिकारियों पर जमकर गर्जे। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन आदि मौकों पर हालिया घटनाओं के बाबत डीजीपी ने साफ तौर पर कहा है कि फील्ड के सभी जिम्मेदार सुस्त चाल और लापरवाही के जंजाल से बाहर निकलें। लॉ एंड ऑर्डर से खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं होगा। शासन व पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशों के साथ ही विभिन्न इवेंट्स को लेकर समय समय पर जारी होने वाली गाइडलाइन का जिम्मेदार शत प्रतिशत अनुपालन करें। बहराइच, वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई इलाकों में पुलिस लापरवाही से कानून व्यवस्था सम्बन्धी हुईं घटनाओं को लेकर डीजीपी ने सिग्नेचर बिल्डिंग से समीक्षा की। बुधवार को वीसी के माध्यम से समीक्षा करते हुए डीजीपी ने सम्बंधित एडीजी जोन से दो टूक कहा है कि जिन-जिन जिलों में कानून व्यवस्था प्रभावित हुई है, उन जिलों के लापरवाही बरतने वाले अफसरों, कर्मियों की जिम्मेदारी तय कर आज ही मुख्यालय रिपोर्ट करें। इसी के साथ डीजीपी ने ये भी निर्देश दिए हैं कि लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़ने वालों पर सख्ती से एक्शन लिया जाए। बहराइच जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगी। बहराइच घटना में सिस्टम की भारी लापरवाही सामने आयी है। हर घटना की तरफ खुफिया तंत्र इस बार भी फ्लॉप दिखा। बहराइच में अराजकता इस कदर हावी रही कि एडीजी एलओ अमिताभ यश को दारोगा स्टाइल में मौके पर उपद्रवियों से मोर्चा लेना पड़ा। धनतेरस, दीपावली आदि इवेंट्स को लेकर डीजीपी ने अफसरों को 13 बिन्दुओं पर इस वीसी में फिर कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। वीसी में एडीजी एलओ अमिताभ यश, एडीजी क्राइम एसके भगत समेत अन्य सम्बंधित मुख्यालय अफसर मौजूद रहे। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।