रास्ते को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे कई लोग घायल

बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चले आज कोतवाली सहसवान के मोहल्ला पटटी यकीन मोहम्मद में रास्ते को लेकर दो पक्ष में जमकर लाठी डंडे चले जिसमें कई लोग घायल हो गए आपको बता दे प्लॉट के मालिक डॉ आस मोहम्मद का कहना है कि यह जगह उन्होंने काफी साल पहले खरीदी थी उसका निर्माण नहीं कराया था आज मैंने अपने प्लॉट पर जाकर जैसे ही निर्माण कार्य करना शुरू किया मोहल्ले कुछ लोग इकट्ठा होकर हाथों में लाठी डंडे आए और मारना पीटना शुरू कर दिया जिसमें डॉक्टर आस मोहम्मद आदिल कामिल और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कई लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई वहीं दूसरे पक्ष के लोगों को कहना है कि यह रास्ता बहुत सालों से चला आ रहा है पूरा मोहल्ला इधर से लेकर निकलता है आज जैसे ही इस रास्ते पर काम होते हुए देखा तो लोग इकट्ठा होकर वहां पहुंचे और मना करने लगे इसी बात पर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया और जमकर लाठी डंडे चलें जिसमें इस पक्ष के कई लोग भी घायल हो गए पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। तथा पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।