यूपी के संवेदनशील जिलों में त्योहारों व चुनाव को लेकर एक्शनमोड में अफसर ! गोण्डा, संभल, बदायूं व शाहजहांपुर में डीएम-कप्तान ने कीं ताबड़तोड़ मीटिंग ! बरेली में डीएम रविंद्र कुमार ने बुलायी हाई लेवल मीटिंग
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। होली, रमजान माह, ईद और लोस चुनाव सकुशल सम्पन्न होने में किसी तरह का व्यवधान न हो, इसके लिए चुनाव आचार संहिता के बीच यूपी के संवेदनशील इलाकों में पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। कई जिलों में आज जिम्मेदार एक्शनमोड में रहे। साल 2010 और 2012 में दंगों का दंश झेल चुके बरेली शहर में मंगलवार को डीएम रविंद्र कुमार ने हाई लेवल मीटिंग बुलायी। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत पुलिस प्रशासनिक अफसरों संग जिलेभर के थानेदार, सीओ, मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए गए हैं कि आपसी सामंजस्य से काम कर त्योहार, चुनाव पूर्ण शांति से निपटवायें। विकास भवन बरेली में हुई हाईलेवल मीटिंग के जरिये डीएम-कप्तान ने दो टूक कहा है कि माहौल बिगाड़ने वालों पर असरदार एक्शन होगा। डीएम रविंद्र कुमार ने बहेड़ी इलाके के कई क्रिटिकल मतदान केंद्रों के अलावा उत्तराखंड बॉर्डर का दौरा कर व्यवस्थायें परखीं। इसी तरह गोण्डा में डीएम नेहा शर्मा, कप्तान अंकित जायसवाल ने सेंट्रल पीस कमेटी मीटिंग में स्पष्ट कहा कि बदअमनी फैलाने वालों से अच्छे से निपटना प्रशासन जानता है। अफसरों की प्लेटफार्म बदलती रहती हैं लेकिन आपको गंगा जमुनी तहजीब का सटीक उदाहरण देते हुए एक साथ रहना है। आपसी भाईचारे की मिसाल पहले की तरह कायम रखें। संभल में डीएम मनीष कुमार व कप्तान कुलदीप गुनावत ने कहा कि अराजक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर है। बदायूं में डीएम मनोज कुमार, कप्तान आलोक प्रियदर्शी व एडीएम रेनू सिंह ने लॉ-एंड-ऑर्डर को लेकर बड़ी गोष्ठी की। शाहजहांपुर में डीएम उमेश प्रताप व कप्तान अशोक मीना ने पुलिस लाइन में मीटिंग के बाद बड़े लाट साहब जुलूस रुट का निरीक्षण किया। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।