खबरदार ! नियम-कानून रौंदा तो सामना होगा टाइगर से : उत्तर प्रदेश शासन लिखी ब्लैक फिल्म चढ़ी लग्जरी गाड़ी सीज करा दी सिंघम के टाइगर ने ! टाइगर के निशाने पे हुड़दंगी

लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के ज्यादातर शहरों में यदि योगी के टाइगर सड़क पे निकल आयें तो जरायम की दुनिया के खलनायक पनपने ही ना पायें। पुलिसिंग क्या होती है सुस्त चाल चलने वाले वर्दी वालों को सिंघम आईपीएस अनुराग आर्य और उनके मातहत एसपी सिटी मानुष पारीक की एक्टिव वर्किंग पे गौर फरमाना चाहिए। उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पूर्व में ब्लैक फिल्म वाली गाड़ियों से आपराधिक घटनायें खासकर महिला अपराध हो चुके हैं। आईपीएस मानुष पारीक बरेली जैसे संवेदनशील शहर में क्राइम कण्ट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर इस कदर गंभीर बने हुए हैं कि आधी रात तक मूवमेंट पे रहते हैं। चीता मोबाइल, रात्रि पिकेट ड्यूटी, पीआरवी को ऑन स्पॉट चेक करने के साथ ही थानों में नाईट ऑफिसरों की सक्रियता चेक करते हैं। टाइगर जैसी फुर्ती में कब टाइगर मानुष पारीक शहर के किस कोने से निकल पड़ें, कहना असंभव है। बुधवार आधी रात पुलिस महकमे के टाइगर फील्ड में निकले। बारादरी इलाका अंतर्गत ईसाईयों की पुलिया के पास टाइगर मानुष पारीक ने काली फिल्म चढ़ी लग्जरी गाड़ी पकड़ ली। यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे वाहन स्वामी ने लग्जरी गाड़ी पे सदस्य उत्तर प्रदेश शासन की पदनाम प्लेट लगा रखी थी। मनबढ़ शख्स का ये जलजला काम ना आया। टाइगर ने गाड़ी तत्काल प्रभाव से सीज करा दी है। वाहन स्वामी को कड़ी चेतावनी दी गयी है। टाइगर पारीक की गोपनीय रिपोर्ट पे सिंघम पुलिस कप्तान अनुराग आर्य नियम कायदे ना मानने वाले कई वर्दी वालों पे एक्शन ले चुके हैं। भूमाफिया लेखपाल गिरोह के अलावा कई अपराधी गैंग पकड़ चुके टाइगर मानुष पारीक ने वाहनों से स्टंटबाजी करने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। नियम कायदे हवा में उड़ाने वाले कई अन्य वाहन स्वामियों पे एक्शन हुआ है। पिछले दिनों पुलिस लाइट संग मंत्री लिखी गाड़ी सवार रईसजादों का एसपी सिटी ने कानूनी हंटर चला गुरुर काफूर किया था। अमूमन देखा गया है कि कई शहरों के एसपी सिटी या फिर एसपीआरए फील्ड में दिखने के बजाए हवा हवाई पुलिसिंग में ज्यादा रूचि रखते हैं। यूपी के कई क्षेत्रों में रात में अफसरों की निष्क्रियता के चलते तमाम दारोगा, इंस्पेक्टर, सीओ भी कागजी हाजिरी लगाते चर्चा में रहे हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।