नगर कुंवरगांव में घर-घर सजा मां का दरबार,नवरात्र के पहले दिन हुई माता शैलपुत्री की पूजा
जे.आई.न्यूज/बदायूँ:-
शारदीय नवरात्र की शुरुआत गुरुवार से हुई।नगर कुंवरगांव में भी जहां घरों में कलश स्थापना के साथ लोगों ने आदि शक्ति की नौ दिन की आराधना शुरू की तो वहीं इस अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों गायत्री मंदिर,ठाकुरद्वारा मंदिर,दुर्गा मातामंदिर,खाटूश्याम मंदिर समेत नगर के सभी मंदिरों में भक्तों की खासी भीड़ दिखाई दी, नवरात्र के पहले दिन नव दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की आराधना की गई,भक्तों ने लाइन में लगकर माता का दर्शन-पूजन किया तथा माता से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।माना जाता है कि माता शैलपुत्री के दर्शन से सुहागिनों को वरदान मिलता है तथा भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं,
नवरात्र के पहले दिन लोगों ने घरों में कलश स्थापना कर माता की आराधना शुरू की। वहीं मंदिरों में भक्त भोर से ही माता के दर्शन को लाइन में लग गए।जहां लोगों ने माता से घर-परिवार के सुख-समृद्धि की कामना को लेकर मां का दर्शन-पूजन किया। ऐसी मान्यता है कि माता शैलपुत्री के दर्शन से सुहागिन महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।नगर के मंदिरों में मां के जयकारों के साथ भक्तों ने मां के दर्शन किए और प्रसाद चढ़ाया। पूरे दिन पूजन-अर्चन के साथ ही भक्त मां की भक्ती में लीन रहे।