नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

मॉडर्न फुटवियर शोरूम का पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

बदायूं (जे०आई०न्यूज़)बताते चलें आज सहसवान में एक मॉडर्न फुटवियर  शोरूम की ओपनिंग हुई जिसका उद्घाटन पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह व थाना प्रभारी राजेंद्र बहादुर सिंह ने फीता काट कर किया आपको बता दें कि यह मॉडर्न फुटवियर शोरूम हाजी अब्दुल मुबीन कादराबादी ने अपने छोटे बेटे मोहसिन जिलानी को खुलवाया है आपको बता दें इस खुशी के अवसर पर हाजी जी के द्वारा काफी लोगों को शिरकत के लिए कहा गया था जिसमें सभी लोगों ने पहुंचकर उद्घाटन के प्रोग्राम में शिरकत की तथा वहां मॉडर्न फुटवियर शोरूम की शोभा बढ़ाई इस खुशी के मौके के पर आए हुए सभी लोगों को लिए जलपान  कराया गया इस मौके पर हाजी अब्दुल मुबीन उनके बड़े भाई अब्दुल मुकीम व छोटे भाई अब्दुल नईम व रईस अहमद तथा बेटे मोहम्मद तारिक मोहम्मद मुशीर व मोहसिन जिलानी तथा उनके अजीजो अकारिब व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

whatsapp whatsapp