जिला पंचायत अध्यक्ष बदायूँ व डी एम व एसएसपी बदायूँ द्वारा मिनी कुंभ के रुप में विख्यात ककोड़ा मेला में विधिवत् झण्डी स्थापना व गंगा पूजन कर मेले का शुभारम्भ किया गया*
*मेला क्षेत्र का स्थानीय भ्रमण कर तैयारीयों का जायजा लेकर संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) बताते चलें जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव, जिलाधिकारी बदायूँ अवनीश राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा जनपद बदायूँ के थाना कादरचौक क्षेत्रान्तर्गत गंगा तट पर लगने वाले रूहेलखण्ड मिनी कुम्भ के नाम से विख्यात प्रसिद्ध ककोड़ा मेला का विधिवत् पूजा अर्चना व गंगा पूजन कर शुभारम्भ किया गया। मेले में ककोड़ा देवी की झण्डी स्थापना और हवन पूजन के बाद औपचारिक रूप से ककोड़ा मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में मेला स्थल का भौतिक निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पूर्व एम.एल.सी. मा0 जितेन्द्र यादव, पूर्व विधायक मा0 धर्मेन्द्र शाक्य , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव व अन्य गणमान्य एवं सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।
मेले की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बनाये गये कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों से सतर्क निगरानी रखने एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से संपूर्ण मेला क्षेत्र की सुरक्षा पर प्रभावी दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा किसी भी प्रकार की अशांति या अव्यवस्था फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जाए।
गंगा नदी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को स्नान करने में कोई असुविधा न हो। गहरे पानी की बैरीकैडिंग की जाये।
मेले में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या / बाधा उत्पन्न न होने के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था की समीक्षा करते हुए श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु मार्गों, पार्किंग तथा डायवर्जन व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए गए।
1. सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 06 जोन व 14 सेक्टर में विभाजित किया गया है जिसमें प्रत्येक जोन में प्रभारी निरीक्षक/निरीक्षक तथा प्रत्येक सेक्टर में एक उपनिरीक्षक मय हमराही के साथ नियुक्त किया गया है जिससे सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था एंव असामाजिक तत्वों की गतिविधियो पर कढी नजर रखी जाये।
2. मेंला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एक कोतवाली व 14 चौकी स्थापित की गयी है।
3. सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में एक फायर स्टेशन तथा 07 दमकल गाडियाँ उपस्थित रहेगी।
4. मेला क्षेत्र में निगरानी व भीड नियंत्रण हेतु 15 वाच टावर भी स्थापित किये गये है।
पूजन / निरीक्षण के दौरान एडीएम-ई श्री अरूण कुमार, एडीएम-एफआर डॉ0 वैभव शर्मा, नोडल अधिकारी ककोड़ा मेला अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी, उपजिलाधिकारी सदर श्री मोहित कुमार, क्षेत्राधिकारी ककोड़ा मेला श्री अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी उझानी डॉ0 देवेन्द्र कुमार, प्रभारी ककोड़ा मेला निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह पुण्डीर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।