सपा विधायक बृजेश यादव पहुंचे सहसवान युवाओं से मुलाकात कर बढ़ाया उत्साह
बदायूं(जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें आज सहसवान विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के युवा विधायक बृजेश यादव ने अपने साथी युवाओं से मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया आपको बता दें आज सपा विधायक बृजेश यादव निहाल उद्दीन के आवास पर पहुंचे जहां उनके बेटे फखरुद्दीन चौधरी के साथ सैकड़ो की तादाद में मौजूद युवाओं से मुलाकात की और पार्टी की नीतियों के बारे में अवगत कराया और कहा आने वाले समय के लिए तैयार रहें उन्होंने कहा प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों और महंगाई से परेशान हो चुकी है अब उसने मन बना लिया है आने वाली 2027 में प्रदेश में समाजवादी की सरकार बनाने जा रही है सपा विधायक बृजेश यादव ने कहा की युवा ही पार्टी की रीड़ है और यह युवा ही एक अंगड़ाई लेंगे और प्रदेश में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे। इस दौरान सपा विधायक बृजेश यादव ने नेहालुद्दीन के बेटे फखरुद्दीन चौधरी की गाड़ी पर सपा का झंडा लगाया जिसका मौजूद सभी साथियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। आज की इस मुलाकात में सपा विधायक युवाओं में एक नया जोश भर कर गए हैं इस दौरान राजेश यादव, मनीष चौधरी, अखिल खान, सैयद अयाज़ अली(शैज़ी ) यश यादव, मुर्तजा अली, अकमल खान, अमान खान, रेहान खान, अजहरुद्दीन, अली निहाल, शरीक, सोहेल, फरमान, उस्मान, सालिम, शानू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे