Wednesday, 26-11-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

कस्बा बरौर में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

रिपोर्ट - अजय रस्तोगी

 facebook     whatsapp    

बरेली (जे.आई.न्यूज़): देश के संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए आज नवाबगंज क्षेत्र के कस्बा बरौर में संविधान दिवस का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस गौरवपूर्ण अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, जिला बरेली के जिला महामंत्री नितिश उपाध्याय एडवोकेट ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और उपस्थित लोगों को संविधान के प्रति उनके कर्तव्यों की याद दिलाई।

कार्यक्रम की शुरुआत में, मुख्य अतिथि नितिश उपाध्याय एडवोकेट ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत का संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं, बल्कि यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए स्वतंत्रता, समानता और न्याय की गारंटी है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों लोकतंत्र, धर्म-निरपेक्षता और बंधुत्व को समझने और अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के संयोजक अहिवरन कुमार बौद्ध ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए संविधान का सम्मान और पालन करना हर नागरिक का परम धर्म है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे समाज के कमजोर वर्गों को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाएं।

इस कार्यक्रम मे गंगाराम पटेल, कुंदन लाल शर्मा, ब्रजलाल गंगवार, खूबचंद कश्यप, अल्ताफ मंसूरी, मिथुन सम्राट, सुमेध सम्राट, नत्थू लाल सागर, पोशाकी लाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

whatsapp whatsapp