बार एसोसिएशन सहसवान का तहसीलदार के कार्य-व्यवहार के विरोध में कार्य बहिष्कार।
बदायूं (जे०आई०न्यूज़) सहसवान बताते चलें तहसील में नामांतरण वादों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनावश्यक कार्यवाही के कारण उत्पन्न परेशानी को लेकर बार एसोसिएशन सहसवान का प्रतिनिधि मंडल बार अध्यक्ष नेम सिंह यादव की अध्यक्षता में बुधवार को तहसीलदार सहसवान से मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार के समक्ष यह आरोप रखा कि नामांतरण वादों में सुनियोजित तरीके से भ्रष्टाचार कराया जा रहा है तथा कार्यवाही को अनावश्यक रूप से उलझाकर वादकारियों को परेशान किया जा रहा है, जिससे न्याय प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।बार सदस्यों के अनुसार वार्ता के दौरान तहसीलदार द्वारा किसी भी प्रकार का संतोषजनक उत्तर न देते हुए यह कहा गया कि जो चल रहा है वही चलता रहेगा, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि तहसीलदार स्तर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
बार एसोसिएशन ने इस बयान और कार्यशैली को बेहद आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि वादकारियों के हितों की रक्षा सर्वोपरि है। इसी को देखते हुए बार एसोसिएशन सहसवान ने वर्तमान तहसीलदार के कार्य-व्यवहार में सुधार होने तक न्यायालय तहसीलदार सहसवान एवं न्यायालय नई तहसील मध्यमी व सैलाबी के कार्यों का पूर्ण बहिष्कार करने की घोषणा की है।