Wednesday, 26-11-2025
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

थाना बिल्सी पुलिस द्वारा दुष्कर्म करने वाले 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

रिपोर्ट सैयद तुफैल अहमद

 facebook     whatsapp    

*


बदायूं(जे०आई०न्यूज़) बताते चलें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ, डा0 बृजेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, बदायूँ के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी,  बदायूँ के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी बिल्सी के कुशल नेतृत्व में  अपराधों की रोकधाम व अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 24.11.2025 को थाना बिल्सी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 395/2025 धारा 137(2)/65(1) बीएनएस व ¾(2) पोक्से एक्ट के वांछित 01 अभियुक्त 1. विक्की उर्फ नवाव सिंह  पुत्र महावीर नि0ग्राम  मुकैय्या थाना मुजरिया, बदायूँ को बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्ताकर कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 05.11.2025 को थाना बिल्सी पर वादी  गंगा सहाय पुत्र खूबचन्द्र नि0 मो0 नं0 5 कस्वा व थाना बिल्सी जनपद बदायूँ की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 395/2025 धारा 137(2) BNS बनाम 1. विक्की पुत्र महावीर जाटव 2-ललतेश पुत्र महावीर नि0गण ग्राम मुकईया थाना मुजरिया जनपद बदायूँ के विरुद्ध पंजीकृत हुआ । अभियुक्त द्वारा वादी की पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान अभियोग उक्त में धारा 65(1) बीएनएस व ¾(2) पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी । अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विक्की उर्फ नवाव सिंह उपरोक्त को गिरफ्ताकर कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

whatsapp whatsapp