Thursday, 21-11-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद प्रिया प्रकाश वारियर ने कहा, 'फैसले से खुश

वायरल वीडियो को लेकर उनके तथा फिल्म के निर्देशक उमर लुलू के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर रोक के उच्चतम न्यायालय के फैसले से खुश हैं.

 facebook     whatsapp    

एक मलयाली फिल्म के गीत में अपनी आंखों की अदाओं से इंटरनेट पर छाने वाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर ने कहा कि वह वायरल वीडियो को लेकर उनके तथा फिल्म के निर्देशक उमर लुलू के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही पर रोक के उच्चतम न्यायालय के फैसले से खुश हैं.

प्रिया और लुलू ने गीत 'मानिक्या मलाराया पूवी' के खिलाफ तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्यों में उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दायर होने के बाद राहत के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी. आरोप है कि यह गीत एक खास समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है, 18 साल की अभिनेत्री ने त्रिसूर में मीडिया से कहा, हमारे अधिवक्ता ने कहा कि सबकुछ सकारात्मक है. इसे सभी फिल्म निर्माताओं के लिए सकारात्मक होना चाहिए. फिल्म निर्देशक ने कहा कि फैसला बड़ी राहत देने वाला है. उन्होंने कहा, हम बहुत उत्साहित हैं. यह गीत वायरल होने के तुरंत बाद जब पूरी टीम जश्न मना रही थी, हमारे खिलाफ मामले दर्ज होने की खबर आई. कलाकार बहुत युवा हैं और वे बहुत तनाव में आ गये थे

whatsapp whatsapp