यूपी के बरेली में बदमाशों ने हाईवे पर की लूट : सर्राफ का जेवरातों भरा बैग लूटा ! सरेशाम बदायूँ हाईवे पर हुई वारदात से हड़कंप ! सिंघम ने जुटायीं कई पुलिस टीमें
लखनऊ (धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)। यूपी के बरेली में हाइवे पर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए बदमाशों ने सर्राफ का जेवरात भरा बैग लूट लिया। रविवार को जनपद बरेली के आंवला सर्किल अंतर्गत भमोरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवचरा में बदमाशों ने सरेशाम बदायूँ हाइवे पर उस वक्त घटना कारित की जब सर्राफ रोहित गुप्ता सड़क किनारे खड़े हो घर जाने को रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे। रोहित गुप्ता बदायूँ शहर के रहने वाले हैं।देवचरा में रोहित की सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है। रोज की तरह रोहित दुकान बंद कर जैसे ही सड़क पर पहुंचे कि कुछ ही देर में बदमाशों ने उन्हें निशाना बना लिया। लूट की वारदात की सूचना मिलते ही बरेली जनपद के सिंघम पुलिस कप्तान अनुराग आर्य फील्ड यूनिट, सर्विलांस व एसओजी टीम लेकर मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने पीड़ित के अलावा स्थानीय लोगों से घटना के बाबत मालूमात की। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही एसएसपी ने पुलिस टीमों को कई अहम बिन्दुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही गहनता से पड़ताल जारी है। एसएसपी अनुराग आर्य ने सर्राफ लूटकांड के खुलासे को कई टीमें लगा दी हैं। पुलिस की ओर से हर पहलू पर छानबीन की जा रही है। लूटे गए आभूषण का ब्यौरा जुटाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बदमाशों ने दहशत फैलाने को फायरिंग भी की। बदमाशों की संख्या 5 बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बदमाश बाइकों से थे। फिलहाल, सिंघम कप्तान की टीमें घटना के खुलासे को तेजी से जुट गयी हैं। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।