Thursday, 05-12-2024
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91-8273618080 , हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें | अन्य शहरों की ख़बरें देने के लिए एवं रिपोर्टर बनने के लिए संपर्क कर सकते है मोबाइल नंबर : +91-8273618080

बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद,एक ही रात में खंगाल लिए नौ किसानों के नलकूप

लगातार हो रहीं इन चोरियों से क्षेत्र के किसानोें में फैली दहशत

 facebook     whatsapp    

जे.आई.न्यूज़/बदायूं:-

कुंवरगांव थाना क्षेत्र में बेखौफ चोर पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं जोकि क्षेत्र में मौजूद किसानों के नलकूपों को अपना निशाना बना रहे हैं।वहीं क्षेत्र में हो रहीं इन चोरियों पर स्थानीय पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है,यह बेखौफ चोर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं,ताजा मामला थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव बाबट का मजरा हरीनगला का है जहां किसान दिनेश यादव के अनुसार गांव के किसान सूरज पाल,अर्जून यादव,रामप्रकाश सिंह,हरिद्धारीलाल,श्यामलाल,विश्ननू,हरपाल सिंह,रामवाबू समेत नौ किसानोें के निजी नलकूपों को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बना लिया,किसानों ने बताया कि यह वेखौफ चोर कुछ नलकूपों में कुमिल लगाकर, तो कुछ के ताले तोड़कर अंदर दाखिल हुये और नलकूपों में लगे स्टार्टर और हैल्फर,व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर अपने साथ ले गए,किसानों ने घटना की शिकायत थाना पुलिस से की है,किसानोें का कहना है कि 

इससे पहले भी अज्ञात चोर कई किसानों के नलकूप खंगाल चुके हैं लेकिन पुलिस चोरी का खुलासा करने में नाकाम साबित हुई है ।क्षेत्र में लगातार हो रहीं इन चोरियों से किसानोें में दहशत ब्याप्त है

whatsapp whatsapp