आईजीआरएस रिजल्ट : आईजी डॉ राकेश सिंह के निर्देशन में जिम्मेदारों ने परफॉर्मेंस दिखाई बेस्ट ! यूपी का बरेली रेंज छठी बार आया फर्स्ट
लखनऊ(धर्मेंद्र रस्तोगी/जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज) आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में बरेली परिक्षेत्र ने हैट्रिक बनाते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह की अगुवाई में आईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण में बरेली रेंज लगातार छठी बार प्रथम आया है। शासन से माह जनवरी की जारी मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट के मुताबिक, बरेली रेंज ने इस बार भी शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया। बरेली परिक्षेत्र के 72 थानों ने अपनी बेहतर परफॉर्मेंस का लोहा मनवाया। इज्जतनगर, बंडा, दातागंज, सिंधौली, अलीगंज समेत 72 थाने फर्स्ट आये हैं। रेंज के चार जिलों में से तीन जिलों ने जनवरी महीने में सफलता की सीढ़ी चढ़ी है। बदायूं, बरेली व शाहजहांपुर आईजीआरएस शिकायतों के सफल निस्तारण में पहले स्थान पर रहे। पीलीभीत की रैंकिंग निचले पायदान पर है। जल्द ही आईजी डॉ राकेश सिंह इन जिलों की समीक्षा करेंगे। बरेली रेंज के प्रथम आने पर आईजी डॉ राकेश सिंह ने आईजीआरएस प्रकोष्ठ में तैनात पुलिस कर्मियों की वर्किंग को सराहा है। आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली जन शिकायतों को लेकर सीएम योगी खासी संजीदा हैं। सीएम योगी जन शिकायतों के बाबत समय समय पर समीक्षा कर लापरवाह जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन भी लेते रहे हैं। जन शिकायतों की दिशा में मुख्यमंत्री की संजीदगी को ध्यान में रखते हुए आईजी डॉ राकेश सिंह ने आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में पूरी तत्परता दिखायी, जिसके चलते लगातार सातवें महीने की मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट में बरेली रेंज ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया है। (जर्नलिस्ट इन्वेस्टीगेशन न्यूज)।